देहरादून में दारू पीकर पति बना ‘वीरू’, टंकी पर चढ़ा..पत्नी पर लगाए अफेयर के आरोप
देहरादून में एक गजब का मामला सामने आया है। यहां पत्नी से नाराज होकर पति पहले नशे में धुत हुआ। इसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गया।
Mar 11 2023 4:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
शोले फिल्म का वीरू तो याद होगा आपको। देहरादून में एक गजब का मामला सामने आया है। यहां पत्नी से नाराज होकर पति पहले नशे में धुत हुआ।
Man climbed on overhead tank in Dehradun
इसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वो पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने का आरोप लगा रहा था। इस वजह से वो करीब 12 बजे नालापानी में बने पानी की टंकी पर चढ़ गया। पूछताछ के बाद पता चला कि पहले पत्नी से झगड़ा हुआ और उसके बाद वो शराब पीकर धुत हो गया। आगे पढ़िए
टंकी पर चढ़ने के बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इस बीच उस शख्स को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके साथ वो अपनी पत्नी के संबंध होने की बातें कह रहा था। पुलिस ने उस शख्स को भी डांट लगाई लेकिन फिर भी वीरू बन चुका शख्स टंकी पर ही चढ़ा रहा। करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ कर्मी टंकी पर चढ़ने लगे, तब तक उसका नशा भी उतर गया। लिहाजा, वह खुद नीचे आने लगा। करीब तीन बजे टंकी के बाहर घेरा बनाए खड़ी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।