उत्तराखंड: बजट से पहले गैरसैंण में धामी कैबिनेट की मीटिंग, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
Dhami cabinet meeting in Gairsain बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी।
Mar 13 2023 11:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र का आगाज हो रहा है। राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का आगाज होगा।
Dhami cabinet meeting in Gairsain
उधर बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी। इस मीटिंग में विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव, शराब नीति, पुलिस एक्ट में संशोधन और बीआरसी-सीआरसी आउटसोर्स भर्ती समेत कई अहम प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है। उधर बजट सत्र से पहले ही विपक्ष के तेवर भी तल्ख दिख रहे हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से गैरसैंण कूच करने का आह्वान किया है। आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 14 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सरकार 15 मार्च को बजट पेश कर सकती है। सत्र शुरू होने से पूर्व सभी दलों के नेताओं की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग की अपील की।