देहरादून में महिला ने बचाई घायल गुलदार की जान, अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गई अस्पताल
सड़क के किनारे गुलदार पड़ा मिला घायल, देहरादून की रमनदीप कौर गाड़ी से लेकर पहुंची घायल गुलदार को अस्पताल
Mar 13 2023 5:14PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून के प्रेम नगर की रहने वाली रमनदीप कौर ने इंसानियत की जीती जागती मिसाल पेश की है।
Ramandeep Kaur saved leopard in Dehradun
उन्होंने बीते रविवार को सड़क में घायल पड़े हुए एक गुलदार की जान बचाई। सबसे आश्चर्य करने वाली बात तो यह है कि सड़क में घायल अवस्था में पड़े गुलदार को उन्होंने स्वयं उठाया और अस्पताल लेकर आईं, जहां पर गुलदार का उपचार किया गया। बता दें कि रविवार की देर शाम को नंदा की चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। उसी वक्त रमनदीप अपने वाहन से वहां गुजर रही थी। उन्होंने सड़क किनारे घायल पड़े गुलदान को तुरंत ही बिना कुछ सोचे अपनी गाड़ी में बिठाया और उपचार के लिए अस्पताल ले गईं। प्रेम नगर की रमनदीप कौर ने अपनी दिलेरी से सबको चौंका दिया है और सबका दिल जीत लिया है।
वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और उपचार के लिए गुलदार को देहरादून चिड़ियाघर ले जाया गया। बता दें कि बीते रविवार की शाम को पौंधा मार्ग पर नंदा की चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने गुलदार के शावक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत हो गया इस दौरान वहां से कई वाहन गुजरे मगर किसी ने भी वन विभाग को नहीं सूचना दी और ना ही गुलदार के बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई। महिला ने उसे कार की पिछली सीट में लिटाया और उसके बाद वह अपने वाहन में गुलदार को प्रेम नगर ले गई और इसी के साथ वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शावक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते वह मूर्छित हो गया था। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को वन विभाग के वाहन में रख कर उपचार के लिए ले जाया गया।