उत्तराखंड: गांव के खाली पड़े घर में गुलदार ने 3 बच्चों को दिया जन्म, लोगों में दहशत..देखिए वीडियो
Birth of 3 leopard cubs in Pithoragarh मकान मालिक ने जैसे ही ये नजारा देखा, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। देखिए वीडियो
Mar 14 2023 6:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पिथौरागढ़ के सिलपाटा गांव से एक रोचक खबर है। यहां एक खंडहर आवासीय भवन में गुलदार ने 3 शावकों को जन्म दिया है।
Birth of 3 leopard cubs in Silpata village Pithoragarh
मकान मालिक ने जैसे ही ये नजारा देखा, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि मकान मालिक को आते देख मादा गुलदार मौके से चली गई। अब शावकों के पास दुबारा आने और लोगों की आवाजाही से मादा गुलदार कहीं हिंसक न बन जाए। इस बात को लेकर वन विभाग चिंतित है। वन विभाग ने स्पेशल टीम बनाई है और आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। ऐसा इसलिए ताकि लोग गुलदार के शावकों को देखने यहां ने पहुंचे। खबर आ रही है कि मादा गुलदार ने दो शावकों को वहां से शिफ्ट कर दिया है। एक शावक अभी खंडहर में मौजूद है। माना जा रहा है कि मादा गुलदार आज रात तक तीसरे शावक को भी वहां से शिफ्त कर देगी। आगे देखिए वीडियो
आबादी के करीब खंडहर में शावकों के जन्म से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग बस इस इंतजार में है कि मादा गुलदार आए और अपने शावकों को ले जाए। बताया जा रहा है कि ये घर गीता पुनेठा का है। यहां वो पशुओं के लिए घास, चारा रखती हैं। सोमवार सुबह वो मवेशियों के लिए घास लेने भवन में गई तो वहां तीन नवजात शावक और गुलदार को देख दंग रह गई। महिला को देखते ही गुलदार शावकों को छोड़कर भाग गया। इसके बाद वन विभाग को इसकी खबर की गई। वन विभाग ने आसपास के घरों को खाली कराते हुए लोगों को भवन से दूर रहने की अपील की है। देखिए वीडियो