अब उत्तराखंड के गोपाल भट्ट की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये
हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के रहने वाले गोपाल भट्ट की किस्मत चमकी है। गोपाल भट्ट एक व्यवसायी हैं और ड्रीम 11 ने उनकी किस्मत बदल दी है।
Mar 16 2023 9:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जबसे क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 शुरू हुई है, तब से उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपये कमा चुके हैं। न जा ने कितने लोग इस फऐंटेसी लीग से मालामाल हो चुके हैं।
Gopal Bhatt of Haldwani won 1 crore on Dream 11
अब खबर आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले से आ रही है। यहां फैंटेसी लीग ने एक और शख्स को करोड़पति बना दिया है। जी हां..हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के रहने वाले गोपाल भट्ट की किस्मत चमकी है। गोपाल भट्ट एक व्यवसायी हैं और ड्रीम 11 ने उनकी किस्मत बदल दी है। गोपाल भट्ट ने ड्रीम 1ौ1 पर टीम बनाई और करोड़पति बन गए। गोपाल भट्ट की हल्द्वानी गौला रोड में फैशन प्वाइंट नाम से दुकान है। आगे पढ़िए
हाल ही में बाग्लादेश और इग्लैंड के बीच टी-20 मैच खेला गया। गोपाल भट्ट ने भी ड्रीम 11ौ पर अपनी टीम बनाई। बस फिर क्या था..जो टीम गोपाल भट्ट ने बनाई, वो नंबर 1 हो गई और इस तरह गोपाल को करोड़पति बनने को मैसेज मिल गया। इस वजह से गोपाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गोपाल ने सिर्फ 49 रूपए लगाकर अपनी टीम बनाई और उनकी टीम को 714.50 पाइंट मिले। इस तरह उन्होंने 1 करोड़ की धनराशइ जीत ली। टैक्स वगैरह सब कुछ काटकर गोपाल के खाते में 70 लाख रूपये की धनराशि आ जायेगी। इस खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं ये खबर अब पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।