देहरादून में ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों के जाल में मत फंसना, आपको भी लग सकता है 65 लाख का चूना
पीड़ित वीरेंद्र को लगा कि जमीन उनकी हो गई, लेकिन जब वो जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो वीरेंद्र के होश उड़ गए।
Mar 16 2023 7:19PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में एक अदद आशियाने और जमीन के टुकड़े की चाह में लोग लुट रहे हैं।
Fraud in the name of property in Dehradun
बीते दिनों ऐसे कई केस सामने आए जिनमें फर्जीवाड़ा कर किसी की जमीन को अपना बताकर दूसरे लोगों को बेच दिया गया। प्रेमनगर में रहने वाले वीरेंद्र गुलेरिया भी जमीन खरीदने के चक्कर में ठगों के जाल में फंस गए और अपने 65 लाख रुपये गंवा बैठे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार हैं। 28 नवंबर 2022 को वीरेंद्र गुलेरिया ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अजय कुमार, अनिल पहलवान, संजय गुप्ता, चंदन और रिजवी नाम के लोगों ने उसे ठाकुरपुर रोड पर एक जमीन दिखाई थी। रजिस्ट्री करा कर उनसे 65 लाख रुपये भी लिए थे। वीरेंद्र को लगा कि जमीन उनकी हो गई, लेकिन जब वो जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो उनकी मुलाकात जमीन के मालिक संजीव गुप्ता से हुई।
संजीव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन किसी को नहीं बेची है। रजिस्ट्री कराने वालों ने नकली संजीव गुप्ता बनकर जमीन बेची थी। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अजय कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी के आधार और पैन कार्ड के जरिए उसकी जानकारी जुटाई और उसे धर दबोचा। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।