image: Army jawan Bhagwan Rawat died in road accident in Haldwani

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान भगवान रावत, दर्दनाक हादसे में हुई मौत

हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें सेना के जवान भगवान रावत की दर्दनाक मौत ,दूसरा घायल
Mar 17 2023 12:54PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है।

Army jawan died in road accident in Haldwani

यहां बीती देर रात सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की सूचना पर काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि हादसे के वक्त दोनों जवान बाइक पर सवार थे दोस्त रानीबाग से देर रात घर लौट रहे है थे तभी एचएमटी के पास हादसा हो गया। सेना के जवान भगवान रावत उम्र 27 की मौके पर ही मौत हो गई। वही घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आगे पढ़िए

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर रात को अल्मोड़ा निवासी भगवान सिंह रावत रानीबाग से बाइक में सवार होकर अपने दोस्त के साथ में हल्द्वानी को लौट रहे थे कि अचानक ही रास्ते में एचएमटी फैक्ट्री के पास बाइक के पेड़ से टकराने के बाद हादसे में भगवान रावत छिटक कर दूर जा गिरे और उनके साथ बाइक में सवार गौरव बोरा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह वाहन का संतुलन खोना बताया जा रहा है। सड़क हादसे में मृतक भगवान सिंह रावत के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद जवान भगवान सिंह रावत के घर में कोहराम मच गया है और उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home