उत्तराखंड की आरती ने गजब कर दिया, खेलो इंडिया लीग गेम्स में जीते 11 मेडल
हरिद्वार की आरती ने लुधियाना अमृतसर और पटियाला में खेलो इंडिया लीग गेम्स में जीते 11 मेडल, प्रतिदिन करती हैं सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर साइकलिंग
Mar 18 2023 6:14PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड राज्य में टैलेंट की कमी नहीं है। यहां के युवाओं में इस हद तक खेल को लेकर जुनून है कि वे हर कदम पर देवभूमि का नाम रौशन करते हैं।
Haridwar Aarti Won 11 Medals In Khelo India
आज हम आपको धर्म नगरी हरिद्वार की बेटी आरती से मिलवाएंगे जिन्होंने हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आरती ने लुधियाना अमृतसर और पटियाला में आयोजित किए गए खेलो इंडिया लीग गेम्स में साइकलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण तीन रजत और छह कांस्य सहित 11 पदक जीते हैं। इसके पूर्व भी वर्ष 2018 में रूद्रपुर में आयोजित राज्य ओलंपिक खेलों में 2 स्वर्ण और 2020 में हल्द्वानी में आयोजित की गयी। आगे पढ़िए
सोलहवीं माउंटेन साइकलिंग नेशनल चैंपियनशिप में ब्राउंज मेडल भी जीत चुकी हैं। और तो और एशियन गेम्स के ट्रायल के लिए चयनित होने वाली आरती उतराखंड की पहली साइक्लिस्ट हैं। आरती का कहना है की खेलो इंडिया लीग गेम्स में मैंने भाग लिया जिसमें लुधियाना अमृतसर और पटियाला में 11 मेडल जीते। वहीं उन्होंने सरकार से उनको मदद करने की अपील की है ताकि वे भविष्य में उत्तराखंड को और अधिक मेडल दिला सकें। उनका कहना है कि प्रतियोगिता में जीत अच्छी साइकिल पर भी निर्भर करती है, इसलिए वे चाहती हैं कि सरकार इसमें उनकी मदद करें जिससे वो और अच्छा कर सकें।