image: Uttarakhand Char Dham Yatra Luxury Bus Fare Route and All Detail

अब लग्जरी बस से कीजिए उत्तराखंड चार धाम यात्रा, 2 मिनट में जानिए किराया, रूट और बाकी डिटेल

श्रद्धालुओं को तीन श्रेणियों की बसें चार धाम Uttarakhand Char Dham Yatra के दर्शन करवाएंगी। एक यात्री के लिए लग्जरी बस का किराया 5700 तय किया गया है।
Mar 19 2023 3:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस साल चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसके लिए सड़क मार्ग का किराया तय हो गया है। श्रद्धालुओं को तीन श्रेणियों की बसें चार धाम के दर्शन करवाएंगी।

Uttarakhand Char Dham Yatra Luxury Bus booking Detail

एक यात्री के लिए लग्जरी बस का किराया 5700 तय किया गया है। यह लग्जरी बस आपको 10 दिन में चार धाम यात्रा करवाएगी। ऋषिकेश से चार धाम यात्रा के लिए लग्जरी बस की ऑफलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। यात्रा रूट कैसा होगा यह भी हम आपको बता रहे हैं। पहले दिन बस ऋषिकेश से बड़कोट के लिए जाएगी और वहां विश्राम होगा। दूसरा दिन यमुनोत्री धाम पहुंचेगी और यमुनोत्री धाम से वापस आकर बड़कोट में विश्राम होगा। तीसरे दिन बस उत्तरकाशी जाएगी और वहां विश्राम होगा। इसके बाद चौथे दिन बस गंगोत्री धाम जाएगी और उसी दिन वापस उत्तरकाशी लौटकर विश्राम होगा। आगे पढ़िए

पांचवें दिन बस केदारनाथ के लिए निकलेगी और सोनप्रयाग या फिर गुप्तकाशी में विश्राम होगा। छठे दिन केदारनाथ धाम की यात्रा होगी और वहां विश्राम होगा। सातवां दिन वापस सोनप्रयाग गुप्तकाशी में आकर विश्राम होगा। आठवां दिन बस बद्रीनाथ धाम के निकलेगी और पीपलकोटी में विश्राम होगा। नवें दिन बस बदरीनाथ धाम पहुंचेगी और वापस पीपलकोटी में विश्राम होगा। 10वें दिन बस वापस ऋषिकेश पहुंच जाएगी। आप भी लग्जरी बस की बुकिंग के लिए ऋषिकेश नया ट्रांजिट कैंप आईएसबीटी रोड के पास जा सकते हैं। बस को तीन श्रेणियों में बांटा गया है थ्री बाय टू बस का किराया 3850 होगा। टू बाय टू साधारण बस का किराया 4300 होगा। टू बाय टू पुश बैक बस का किराया 5700 होगा। आप लग्जरी बस की बुकिंग तीन धाम या फिर 2 धामों के लिए भी करवा सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home