देहरादून से दुखद खबर: नशा मुक्ति केन्द्र में इलाज कराने आए युवकी की मौत
रविवार रात युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की जान बच नहीं सकी।
Mar 21 2023 3:09PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र अक्सर सवालों के घेरे में रहे हैं।
Youth died in Dehradun de-addiction center
सोमवार को यहां नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की जान बच नहीं सकी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा तो ये भी जा रहा है कि युवक को नशा मुक्ति केंद्र में टॉर्चर किया जा रहा था। जिस वजह से उसकी जान चली गई। हालांकि मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मरने वाले युवक का नाम मुआद अली बताया जा रहा है। आगे पढ़िए
वो 32 साल का था और सहारनपुर का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को मुआद अली को प्रेमनगर क्षेत्र के नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, उस वक्त किसे पता था कि मुआद अब यहां से जिंदा नहीं लौट सकेगा। रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई। डीएम सोनिका का कहना है कि प्रकरण की जांच एसडीएम स्तर से कराई जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। इंस्पेक्टर पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ में जुटी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।