image: Boy sent photo to girls in-laws house in Kashipur

उत्तराखंड: एकतरफा इश्क में लड़के की बेशर्मी, लड़की के ससुराल भेजी न्यूड फोटो..टूट गई शादी

उत्तराखँड से गजब का मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में पगलाया प्रेमी, लड़की के ससुराल भेजी उसकी न्यूड तस्वीरें, शादी टूटी
Mar 22 2023 2:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

काशीपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है।

Boy sent photo to girls in-laws house in Kashipur

एकतरफा प्यार एक लड़के के ऊपर इस कदर हावी हो गया कि उसने बेशर्मी की सभी हदों को पार कर दिया। उसने लड़की के ससुराल में उसकी न्यूड तस्वीरें भेज दीं जिस वजह से लड़की का रिश्ता टूट गया। पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी की फोटो को एडिट कर न्यूड फोटो में बनाया। यहीं नहीं, युवक ने एडिट की गई फोटोज को बेटी के ससुराल में भेज दी, जिसकी वजह से उसकी शादी टूट गई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे पढ़िए

काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर रामनगर निवासी युवक पर उसकी पुत्री के न्यूड फोटो एडिट कर बदनाम करने और उसकी शादी तुड़वाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें पीड़िता की शादी 14 मार्च 2023 को मोहल्ला थाना साबिक मझरा निवासी एक युवक के साथ तय की थी। पांच मार्च 2023 की रात रामनगर निवासी इसराफिल नामक युव‌क ने उसकी पुत्री के न्यूड फोटो एडिटिंग कर उसके ससुराल भेज दीजिए जिससे उसकी पुत्री की शादी टूट गई है। इससे पहले भी आरोपी इसराफिल ने उसकी पुत्री के कई रिश्ते तुड़वा दिए और भविष्य में भी कहीं शादी न होने देने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 309 के तहत मुकदमा दर्ज कर गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home