उत्तराखंड से गजब खबर: भैंस चुराने गए थे चोर, मालिक ने देखा तो बाइक-फोन छोड़कर भाग गए
ज्वालापुर से ये खबर पढ़िए। भैंसो की चोरी कर रहे थे दो चोर, मालिक को देखते ही बाइक और फोन छोड़कर हुए फरार
Mar 22 2023 6:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों को चोरी महंगी पड़ गई। गए थे भैंस चुराने…मौके पर अपनी ही बाइक और फोन छोड़कर भाग गए चोर।
Thieves fled leaving bike phone in Haridwar
जी हां ज्वालापुर क्षेत्र में गजब हो गया। यहां पर दो लोगों ने भैंसों की चोरी कर डाली। जब वो भैंस चोरी कर ले जा रहे थे तभी उन भैसों के स्वामी आ गए और उनको देख के वे डर गए। वे घटनास्थल पर ही अपनी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन छोड़कर भाग गए। वहीं मौके पर फरार होने में कामयाब रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में पशु स्वामी ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल गंगनहर किनारे पशुपालक अमीर हमजा और उसका भाई आदिल रहते हैं। आगे पढ़िए
अमीर और आदिल के पास बड़ी संख्या में दुधारू पशु हैं। सुबह के वक्त वे पशुओं को चराने के लिए गए थे लेकिन इस बीच वे कुछ खाने के लिए वापस लौट आए। चंद मिनटों बाद जब वह दोबारा पहुंचे तब देखा कि दो व्यक्ति उनकी दो भैंसों को रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे। जब उन्होंने हो हल्ला करना शुरु किया तो उनको देखकर दोनों चोर दुम दबाकर भाग निकले। दोनों अपने मोबाइल फोन और मोटर साइकिल भी वहीं छोड़ गए। दोनों भाई मोटर साइकिल एवं मोबाइल फोन लेकर कोतवाली जा पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया पशु स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।