उत्तराखंड: पूर्णागिरी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 3 लोगों की मौत, 8 घायल
पुलिस और अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक तीन लोगों की सांसें थम चुकी थीं।
Mar 23 2023 1:43PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में नवरात्र के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां टनकपुर स्थित सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में हिस्सा लेने आए कुछ श्रद्धालुओं के ऊपर बस चढ़ गई।
Bus crushed many people in Tanakpur
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पुलिस और अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक तीन लोगों की सांसें थम चुकी थीं। हादसे में मरने वालों में एक महिला श्रद्धालु भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ठूलीगाड़ पार्किंग में एक चालक बस को बैक कर रहा था। तभी बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टनकपुर के अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। आगे पढ़िए
जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। हादसे में जान गंवाने वालों में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी बहराइच, उत्तर प्रदेश व अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी बदायूं शामिल हैं। जबकि नेमवती पुत्री वीर सिंह निवासी बदायूं, राम देही पत्नी तोताराम उम्र 30 वर्ष निवासी बहराइच, रामसूरत पुत्र असरफी निवासी सोहरबा रामगंगा, पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी बहराइच, सरोज पत्नी बद्रीनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बहराइच, कुसुम देवी पत्नी रामस्वरूप उम्र 50 वर्ष निवासी बहराइच, महाराम सिंह पुत्र आरएस सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पिंडा बस्ती बदायूं घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए टनकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।