image: Kedarnath helicopter booking will be done on IRCTC

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुक करने से पहले ध्यान दें, अब ऐसे करवाएं टिकट बुकिंग..बदल गया पता

बड़ी खबर: केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग करेगा आईआरसीटीसी, अप्रैल से हो सकती है बुकिंग शुरू
Mar 23 2023 5:58PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

केदारनाथ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है। यात्रा की शुरुआत होने से पहले ही हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की कवायद शुरू हो गई है।

Kedarnath helicopter booking on IRCTC

पहली बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दिया गया है।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और आईआरसीटीसी के बीच पहली बार टिकट बुकिंग के लिए एमओयू हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर वर्ष केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग में कुछ न कुछ गड़बड़ हो जाती है। ऐसे में पारदर्शिता लाने और कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दिया गया। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर और आईआरसीटीसी के महानिदेशक (आईटी) सुनील कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यूकाडा ने अप्रैल के पहले सप्ताह से केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू करने की बात कही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home