देहरादून में हरियाणा के लड़के ने दारू पीकर थामी स्कॉर्पियो, सड़क पर काटा बवाल
देहरादून में हरियाणा के लड़के ने नशे में धुत होकर स्कॉर्पियो से ठोकी स्कूटी, स्कूटी सवार घायल
Mar 23 2023 7:29PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून से सड़क हादसे की चिंताजनक खबर सामने आ रही है। यहां ड्रिंक एंड ड्राइव केस काफी बढ़ गए हैं। युवा नशे में धुत होकर तेज़ गति में गाड़ी चलाते हैं जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों की जान पर खतरा बना रहता है।
Drunk Haryana boy car collided with scooty in Dehradun
अब नशे में धुत युवाओं ने गलत दिशा में स्कॉर्पियो चलाते हुए एक स्कूटी सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गया और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्कॉर्पियो पर भाजपा का झंडा लगा था, जबकि आगे की नंबर प्लेट भी गायब थी। पीछे की नंबर प्लेट पर हरियाणा का नंबर मिला। मिली गई जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे नेहरू ग्राम में तेज गति से गलत दिशा में आ रही बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार सागर नाम के युवक की जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार युवक- युवती नशे में थे। सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। स्कॉर्पियो सवार युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है।