उत्तराखंड में नशेड़ी युवकों की दबंगई, ठेली चलाने वाली महिला से की बदतमीजी, उतारे अपने कपड़े
हल्द्वानी: कार सवार युवकों ने की बत्तमीजी की हदें पार, चाय का ठेली लगाने वाली महिला से की बदसलूकी, उतार दिए अपने कपड़े
Mar 24 2023 11:54AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हल्द्वानी से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।
Youth misbehaved with woman in Haldwani
यहां पर कुछ युवकों ने बेशर्मी की सभी हदों को पार करते हुए एक चाय वाली महिला के साथ में देर रात को बदतमीजी करना शुरू कर दिया। युवक नशे में धुत होकर आधी रात को महिला की दुकान पर आए और वहां तमाशा खड़ा करने लगे। उन्होंने महिला की दुकान का सारा सामान नीचे गिरा दिया और गालीगलौज पर उतर आए। युवकों ने महिला के सामने अपने कपड़े उतारकर दुकान का सामान फेंक दिया। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार सवार युवकों ने जाते समय कल फिर आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आगे पढ़िए
सीएमटी कालोनी हल्द्वानी निवासी कमला पांडे ने पुलिस को बताया कि वह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे सड़क किनारे चाय-पान का ठेली लगाती है। 22 मार्च की देर रात साढ़े 12 बजे कार में सात-आठ युवक उनकी दुकान पर नशे की हालत में पहुंचे। युवकों ने उसके ठेले पर खाना पीना किया। जब उसने युवकों से पैसे मांगे तो वे गालीगलौज पर उतर आए और इसके बाद सारा सामान फेंकना शुरू कर दिया।एक युवक ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया। कार सवार युवकों ने जाते समय कल फिर आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपितों पर लूट, मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।