image: uttarakhand government solar energy project all detail

उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, सोलर प्रोजक्ट लगाकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये..पढ़िए पूरी डिटेल

सरकार ने प्रोजेक्ट की सीमा बढ़ाकर 200 किलोवाट कर दी है। इतना ही नहीं उद्योग विभाग के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों से लोन भी मिलेगा।
Mar 24 2023 4:35PM, Writer:कोमल नेगी

क्या आप रोजगार की तलाश में हैं, या घर पर रहकर अपना काम शुरू करना चाहते हैं। अगर इन सवालों का जवाब हां है, तो सौर ऊर्जा परियोजना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Uttarakhand government solar energy project

इस योजना के तहत पहले 25 किलोवाट तक के प्रोजेक्ट लगा सकते थे, जिसकी सीमा बढ़ाकर 200 किलोवाट कर दी गई है। इतना ही नहीं उद्योग विभाग के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों से लोन भी मिलेगा। एमएसएमई योजना के तहत इसमें 30 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। प्रोजेक्ट के माध्यम से आप हर महीने एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं, पूरी डिटेल के लिए हमारे साथ बने रहें।

Uttarakhand Solar Energy Project All Detail

प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदक का राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है, लेकिन एक परिवार से एक ही आवेदक को सोलर प्लांट आवंटित किया जाएगा। कमाई का गणित भी जान लें। अगर आप 50 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगाते हैं तो इस पर कुल खर्च 25 लाख का होगा। इससे सालाना 76 हजार यूनिट बिजली पैदा होगी। कुल 17 लाख 50 हजार रुपये का लोन मिलेगा। एमएसएमई योजना के तहत 7 लाख 50 हजार की सब्सिडी मिलेगी। बिजली वर्तमान 4.49 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचने पर सालाना 3 लाख 41 हजार 240 की कमाई होगी। सालाना 35 हजार का खर्च मेंटिनेंस का होगा। माहवार किश्त 9,557 रुपये और कमाई 15,963 रुपये होगी। लोन खत्म होने के बाद माहवार कमाई 25,520 रुपये हो जाएगी। आगे पढ़िए

Uttarakhand Solar Energy Project Requirement

प्लांट लगाने के लिए कितनी जमीन चाहिए ये भी नोट कर लें। योजना के तहत 50 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए 750-1000 वर्ग मीटर, 100 किलोवाट के लिए 1500-2000, 200 किलोवाट के लिए 3000-4000 वर्गमीटर जमीन जरूरी होगी। योजना के तहत यूपीसीएल 25 साल के लिए बिजली खरीदेगा, जो भी बिजली यूपीसीएल के पास आएगी, उसका पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा। योजना के तहत सहकारी बैंकों से आठ प्रतिशत ब्याज दर पर 15 साल की अवधि तक का लोन मिलेगा। आवेदन करने के बाद इसकी जांच पड़ताल कर उरेडा सात दिन के भीतर यूपीसीएल को भेजेगा। इस योजना के तहत 20, 25, 50, 100, 200 किलोवाट के सोलर प्लांट लगा सकेंगे। योजना का क्रियान्वयन उरेडा करेगा। यूपीसीएल, उद्योग और सहकारी बैंक सहयोगी संस्था के तौर पर काम करेंगे। 50 से 100 किलोवाट के लिए आवेदन शुल्क 2000 और 200 किलोवाट के लिए 5000 रुपये निर्धारित है। इच्छुक आवेदक यहां दी गई वेबसाइट www.msy.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home