उत्तराखंड की होनहार महिला क्रिकेटर के कोच ने खाया जहर, वायरल हुआ था ऑडियो
क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह ने गटका जहर, छात्रा के साथ बातचीत का वायरल हुआ था ऑडियो
Mar 25 2023 2:34PM, Writer:कोमल नेगी
शुक्रवार रात दून हॉस्पिटल में क्रिकेटर स्नेह राणा के क्रिकेट कोच को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया।
Coach of cricketer Sneh Rana consumed poison
सूचना मिली कि जहरीला पदार्थ खाने पर नरेंद्र शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह जोगीवाला में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी का संचालन कर रहे हैं।उन्हें गंभीर हालत में दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां आईसीयू में उपचार चल रहा है। हाल में उनका प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। आगे पढ़िए
जोगीवाला में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी का संचालन कर रहे नरेंद्र शाह ने बीते दिन जहर खा लिया। शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात दून हॉस्पिटल से सूचना मिली कि जहरीला पदार्थ खाने पर नरेंद्र शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि हाल में उनका अकेडमी से कोचिंग लेने वाली छात्रा से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। ऐसी संभावना है कि उसी से डिप्रेशन में आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया। नरेंद्र शाह की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटीलेटर पर ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया हैं। डॉक्टर का कहना है कि फेफड़े में पानी भर जाने से संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उनकी जान पर भी बड़ा रिस्क है।