image: Dehradun Ajit won 1 crore rupees in IPL Dream 11

अब देहरादून के अजीत की लगी बंपर लॉटरी, IPL ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये

अजीत सिंह ने आईपीएल ड्रीम 11 में दो फैंटेसी टीम बनाई थी और दोनों ही टीमें करोड़ों की रकम जीतने में कामयाब रहीं।
Apr 3 2023 7:00PM, Writer:कोमल नेगी

ड्रीम इलेवन और माय सर्किल जैसे ऐप लोगों का लखपति-करोड़पति बनने का सपना पूरा कर रहे हैं। उत्तराखंड के कई युवा इन ऐप्स के जरिए फैंटेसी टीम बनाकर लाखों की रकम जीत चुके हैं।

Dehradun Ajit won 1 crore rupees in IPL Dream 11

इस बार विकासनगर की कालसी तहसील में रहने वाले अजीत सिंह तोमर के हाथ जैकपॉट लगा है। जिन्होंने आईपीएल ड्रीम 11 में दो फैंटेसी टीम बनाई थी और दोनों ही टीमें जीतने में कामयाब रहीं। पहली टीम में डेढ़ करोड़ और दूसरी टीम में एक करोड़ रुपये मिलने थे। दोनों जैकपॉट अजीत सिंह तोमर के हाथ लगे और वो देखते ही देखते करोड़पति बन गए। अजीत सिंह तोमर खत फरटाड़ के लुहारी गांव के मूल निवासी हैं और फिलहाल तौली भूड़ में रहते हैं। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है। वो वर्तमान समय में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता हैं। उन्होंने ऑनलाइन आईपीएल ड्रीम 11 में दो टीमें बनाई थीं। आगे पढ़िए

1 अप्रैल को आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला गया। 7:30 बजे शाम को मैच शुरू हुआ, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही। अजीत को जिस पहली टीम पर डेढ़ करोड़ रुपये मिलने वाले थे, उसके द्वितीय स्थान पर आने पर अजीत को 40 लाख रुपये मिले। वहीं जिस दूसरी टीम के लिए उन्हें एक करोड़ मिलने वाले थे, वो पहले नंबर पर आ गई। तीस प्रतिशत कटकर पैसा उनके खाते में आया तो अजीत और उनका परिवार खुशी से उछल पड़ा। पूरे परिवार ने अपने ईष्ट व आराध्य देव सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जाकर मत्था टेका और देवता की पूजा अर्चना की। बता दें कि मार्च महीने में उत्तराखंड के कई युवाओं ने ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ की रकम जीती है। उत्तराखंड पुलिस में तैनात जवान प्रवीण कुमार भी फैंटेसी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहे। रुद्रप्रयाग के रहने वाले मनोज पांडे ने भी ड्रीम इलेवन में फैंटेसी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home