देहरादून: होटल में कर्नल के साथ मिली बिजनेसमैन की पत्नी, जमकर मचा बवाल
होटल में तब बवाल मच गया जब कारोबारी की एक पत्नी कर्नल के साथ होटल में मिली। कारोबारी ने होटल में खूब हंगामा मचाया।
Apr 4 2023 1:51PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून में एक होटल में तब बवाल मच गया जब कारोबारी की एक पत्नी कर्नल के साथ होटल में मिली। कारोबारी ने होटल में खूब हंगामा मचाया।
Colonel and businessman wife caught in dehradun
दरअसल बीते रविवार को एक कारोबारी ने कंट्रोल में सूचना दी कि उनकी पत्नी किसी गैर व्यक्ति के साथ थाना क्षेत्र के होटल के कमरे में मौजूद है। पुलिस ने निजी मामला देखते हुए कारोबारी को खुद होटल जाकर मामला सुलझाने को कहा। जब कारोबारी होटल पहुंचा तो उसकी पत्नी एक होटल में कर्नल के साथ मिली। कारोबारी ने खुद इसकी सूचना कंट्रोल रूम व नेहरू कालोनी थाने में दी। पुलिस कारोबारी को होटल में लेकर गई तो दोनों को साथ में पाया। इसके बाद दंपति और कर्नल को थाने लाया गया। वहां कर्नल के स्वजनों को बुलाया गया और तब जाकर मामला सुलझा। आगे पढ़िए
कारोबारी अपनी पत्नी को घर ले गया। दरअसल बीते रविवार को एक कारोबारी ने कंट्रोल में सूचना दी कि उनकी पत्नी किसी गैर व्यक्ति के साथ थाना क्षेत्र के होटल के कमरे में मौजूद है। पुलिस ने कारोबारी को खुद होटल जाकर मामला सुलझाने को कहा। कारोबारी ने कहा कि वह गया तो कर्नल उसके साथ मारपीट कर सकता है। पुलिस कारोबारी के साथ होटल में पहुंची तो उसकी पत्नी होटल में कर्नल के साथ मौजूद थी। हंगामा देखते हुए पुलिस महिला, उसके पति और कर्नल को लेकर थाने पहुंची। वहां कर्नल ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी महिला से पुरानी जान पहचान है। पुलिस ने किसी तरह मामला सुलझाया और तब जाकर दोनों पक्ष शांत हुए।