image: UKPSC JE recruitment paper leak 61 candidates banned for 5 years

UKPSC जेई भर्ती पेपर लीक, 61 अभ्यर्थियों पर लगा 5 साल का प्रतिबंध..आयोग ने लिया बड़ा एक्शन

जेई परीक्षा में नकल करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है, लेकिन पटवारी-लेखपाल भर्ती पेपर लीक में शामिल पाए गए 44 उम्मीदवारों का नंबर आना अभी बाकी है।
Apr 5 2023 11:28AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में पूर्व में हुई भर्ती परीक्षाएं विवादों में रही हैं। धांधली के आरोप लगने के बाद पटवारी, लेखपाल और जेई-एई भर्ती परीक्षा के अलावा उच्च न्यायालय की समूह-घ की भर्ती परीक्षा की भी जांच शुरू हो गई है।

UKPSC JE recruitment paper leak

धांधली में शामिल लोगों की गिरफ्तारियों का दौर जारी है। अभ्यर्थियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती के पेपर लीक में शामिल रहे 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है। ये सभी आयोग की किसी भी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची को आयोग ने 10 फरवरी को अपनी वेबसाइट पर जारी करते हुए बताया था कि द उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस) रूल्स-2013 के बिंदु 23-ए के उप बिंदु 14 के तहत इन सभी को परीक्षाओं से पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नौ फरवरी को पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजी थी।

इसमें पटवारी-लेखपाल भर्ती के 44 और जेई भर्ती के 12 ऐसे अभ्यर्थियों का नाम शामिल था, जो पेपर लीक के पुष्ट आरोपी थे। इसके बाद जेई भर्ती परीक्षा में धांधली करने वालों का नंबर आया। पुलिस ने जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक में शामिल 49 अभ्यर्थियों की सूची दी, जिसे आयोग ने दो मार्च को वेबसाइट पर जारी करते हुए बताया कि सभी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। कुछ ने नोटिस का जवाब दिया था, जबकि कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने जवाब नहीं दिया। सोमवार को जेई भर्ती के पेपर लीक में शामिल सभी 61 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया गया। जेई परीक्षा में नकल करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है, लेकिन पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक में शामिल पाए गए 44 उम्मीदवारों का नंबर आना अभी बाकी है। इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। जल्द ही इनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home