image: Uttarakhand Patwari Lekhpal JE AE Recruitment Exam Canceled

उत्तराखंड में गजब हो रहा है! पटवारी-लेखपाल, जेई परीक्षा के बाद एई भर्ती परीक्षा भी रद्द

विभिन्न विभागों में एई के 166 पदों को भरने के लिए आयोग ने पिछले साल 23 से 27 अप्रैल के बीच लिखित परीक्षा कराई थी, जिसे रद्द कर दिया गया है।
Apr 5 2023 4:46PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई तीसरी भर्ती परीक्षा भी धांधली की भेंट चढ़ गई।

Uttarakhand AE Recruitment Exam Canceled

पहले पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा रद्द हुई, फिर जेई की भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया। अब सहायक अभियंता एई की भर्ती परीक्षा भी निरस्त हो गई है। एई के खाली पदों के लिए अब 13 से 18 अगस्त के बीच एक बार फिर से लिखित परीक्षा कराई जाएगी। एसआईटी जांच में परीक्षार्थियों के अनुचित साधन इस्तेमाल करने की पुष्टि होने पर आयोग ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। आपको बता दें कि विभिन्न विभागों में एई के 166 पदों को भरने के लिए आयोग ने पिछले साल 23 से 27 अप्रैल के बीच लिखित परीक्षा कराई थी। रिजल्ट 18 नवंबर को जारी हुआ। जिसमें 531 अभ्यर्थी सफल हुए। आगे पढ़िए

मार्च-2023 के दूसरे हफ्ते में इंटरव्यू होने थे, तभी परीक्षा के दौरान नकल के आरोप लगने लगे। दरअसल पेपर लीक कांड में की जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुछ अभ्यर्थियों के नाम बताए थे। एसआईटी पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों तक पहुंची तो आरोपों की पुष्टि भी हो गई। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने अनुचित साधनों का प्रयोग किया था। अब एई भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इससे पहले 12 जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। 11 मार्च को जेई भर्ती परीक्षा भी निरस्त कर दी गई। अब एई भर्ती परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया है। एई के पदों के लिए लिखित परीक्षा अब अगस्त में आयोजित कराई जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home