image: Rajasthan teacher died in Rishikesh river rafting

ऋषिकेश राफ्टिंग: गंगा में छलांग लगाते ही खुली लाइफ जैकेट, शिक्षक की मौत से पसरा मातम

राफ्टिंग के दौरान राजस्थान का शिक्षक डूबा, गंगा में छलांग लगाते ही शरीर से अलग हो गई लाइफ जैकेट
Apr 8 2023 3:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश में राफ्टिंग का सीजन दोबारा चालू हो चुका है और पर्यटक को का हुजूम उमड़ रहा है।

Rajasthan teacher died in Rishikesh river rafting

मगर राफ्टिंग संचालक यह भूल रहे हैं कि लोगों की सेफ्टी सर्वोपरि है और राफ्टिंग संचालक सुरक्षा मानकों का पालन ना करते हुए राफ्टिंग का संचालन कर रहे हैं जिससे पर्यटकों की जान के ऊपर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे ही लापरवाही का शिकार राजस्थान के 1 शिक्षक हो गए और राफ्टिंग के दौरान उनकी लाइफ जैकेट खुल गई। इसके बाद वे नदी में डूब गए और लापता हो गए। अब तक उनका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। दरअसल सप्ताहांत पर ब्रह्मपुरी के समीप गंगा में राफ्टिंग के दौरान जयपुर राजस्थान निवासी एक युवक गंगा में लापता हो गया। राफ्टिंग के दौरान उसने गंगा में छलांग लगाई। इस बीच उसकी लाइफ जैकेट शरीर से अलग हो गई और वह पानी की गहराई में लापता हो गया। यह युवक केंद्रीय विद्यालय जयपुर में शिक्षक है। युवक के भाई जिला अलीपुरद्वार, बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट हैं। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ के अतिरिक्त एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है।

दरअसल सप्ताहांत पर गंगा में राफ्टिंग के लिए शुक्रवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। जयपुर राजस्थान से 14 लोग का समूह यहां घूमने आया था। रितेश शाह ने बताया कि हरीश कुमार मीणा (34 वर्ष) पुत्र रतन लाल मीणा निवासी वीपीओ- बेनार, जिला जयपुर, राजस्थान अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। हरीश कुमार केंद्रीय विद्यालय जयपुर में शिक्षक है, उसके सभी दोस्त भी शिक्षक हैं। सभी लोग शुक्रवार को इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग के लिए गए। दोपहर के वक्त ब्रम्हपुरी में ओशो आश्रम के समीप जैसे ही इनकी राफ्ट पहुंची तो हरीश कुमार ने अन्य दोस्तों के साथ गंगा में छलांग लगाई। इस दौरान उसकी लाइफ जैकेट शरीर से अलग हो गई और वह गंगा की गहराई में लापता हो गया। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हरीश कुमार मीणा के भाई सुरेंद्र मीणा अलीपुरद्वार बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट है। जल पुलिस और एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए लगाया गया। शुक्रवार की शाम एनडीआरएफ की टीम भी गंगा में डूबे युवक की तलाश के लिए यहां पहुंच गई मगर देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home