image: Lansdowne name to change in name of bipin rawat

जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा लैंसडाउन का नाम, CM धामी ने जताई सहमति

चौबट्टाखाल को मिली 129 करोड़ की योजनाओं की सौगात, लैंसडाउन का नाम बदलकर शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा
Apr 9 2023 6:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पौड़ी के चौबट्टाखाल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनोखी सौगात लेकर आए हैं।

Lansdowne name to change

उन्होंन पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में 129 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने लैंसडाउन का नाम पूर्व सीडीएस शहीद बिपिन रावत के नाम पर रखने के आग्रह पर भी सहमति जताई। चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में नई खेल नीति लाई गई है, नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य है। चलिए आपको बताते हैं कि लैंसडाउन को किन किन रूप में सौगात मिल रही है। आगे पढ़िए

शिक्षा के क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में पुस्तकालय भवन के निर्माण का एलान किया। चौबट्टाखाल में 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, सतपुली के कार्यालय भवन के निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय टाइप2 के निर्माण का भी ऐलान किया है। सड़कों के हाल को देखते हुए फरसाड़ी गएकोट छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकास खण्ड पोखड़ा में देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा देवराजखाल जयखाल के मध्य घरतोली बैंड के डामरीकरण आदि योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि खैरासैंण डिग्री कॉलेज भवन, तहसील चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों, देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान लैंसडोन का नाम बदलकर शहीद बिपिन रावत के नाम पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home