image: uksssc paper leak 200 candidates will be banned

उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक में अब कसेगा शिकंजा, 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों पर लगेगा बैन

पुलिस ने पेपर लीक में शामिल रहे 200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को सौंपी है। इन्हें जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
Apr 10 2023 4:43PM, Writer:कोमल नेगी

नकल के जरिए सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। बीते दिनों जेई परीक्षा में नकल करने वाले 61 अभ्यर्थियों के खिलाफ एक्शन लिया गया।

UKSSSC paper leak 200 candidates will be banned

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती के पेपर लीक में शामिल रहे 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया, अब ये पांच साल तक किसी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसी के साथ यूकेएसएसएससी भी पेपर लीक करने वाले 200 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने जा रहा है। पुलिस ने इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग को सौंप दी है। जल्द ही आयोग इन्हें नोटिस जारी करेगा। उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा होने के बाद सचिवालय रक्षक भर्ती, वन दरोगा भर्ती और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में भी पेपर लीक के प्रकरण सामने आए थे। आगे पढ़िए

पेपर लीक से जुड़े आरएमएस कंपनी के मालिक सहित तमाम लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने अब पेपर लीक में शामिल रहे 200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को सौंपी है। इन्हें जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद इन्हें प्रतिबंधित करने का काम किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। जवाब मिलने के बाद सभी को प्रतिबंधित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भी पेपर लीक के 105 आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा से डिबार कर चुका है। पुलिस की जांच में इन अभ्यर्थियों के नकल में शामिल होने की पुष्टि हुई थी। एई भर्ती के नौ और अभ्यर्थियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिनका जवाब आने के बाद आयोग इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home