image: Dehradun-Mussoorie New Traffic Plan

देहरादून-मसूरी घूमने आ रहे हैं तो पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान, जून तक रहेगा लागू

Dehradun-Mussoorie New Traffic Plan अगर आप भी समर सीजन में मसूरी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें।
Apr 10 2023 9:27PM, Writer:कोमल नेगी

गर्मी बढ़ते ही पर्यटक उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों का रुख करने लगे हैं। वीकेंड पर लोगों की भीड़ शहरों में उमड़ती है तो ट्रैफिक व्यवस्था दम तोड़ देती है।

Dehradun-Mussoorie New Traffic Plan

वाहनों के दबाव से सड़कें हांफने लगती हैं। इस समस्या को देखते हुए देहरादून में एसएसपी और एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर खास प्लान बनाया गया है। अगर आप भी समर सीजन में मसूरी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें। रूट प्लान के तहत देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट कैंपटी फॉल की ओर जाने वाली गाड़ियों को गज्जी बैंड से वन-वे करके काला चौक से होकर हरनाम सिंह रोड जीरो प्वाइंट होते हुए निकाला जाएगा। देहरादून की ओर से सुवाखोली, धनोल्टी की ओर जाने वाली गाड़ियां जेपी बैंड से दाहिनी ओर जाएंगी। देहरादून से चार दुकान, लाल टिब्बा, पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाला ट्रैफिक किंगक्रेग से दाहिनी ओर बड़ा मोड़ होकर गुजारा जाएगा। अगर मसूरी में ट्रैफिक ज्यादा होगा तो कैंपटी फॉल से आने वाली गाड़ियों को वाया हाथी पांव होते हुए गज्जी बैंड से देहरादून भेजा जाएगा।

कैंपटी फॉल से आने वाला यातायात जीरो प्वाइंट, लाइब्रेरी चौक होते हुए देहरादून की तरफ जाएगा। देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट की ओर जाने वाला यातायात वन-वे होकर काला चौक होते हुए निकलेगा। लाल टिब्बा, चार दुकान की तरफ से आने वाली गाड़ियों को वन-वे करके फरकला रोड से होते हुए देहरादून जाना पड़ेगा। पिक्चर पैलेस से मालरोड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कैमल बैक से वन-वे करके लाइब्रेरी भेजा जाएगा। सीपीयू की दो टीमें वीकेंड पर तैनात रहेंगी। पर्यटन सीजन में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। बता दें कि वीकेंड पर खासतौर से पुलिस के सामने यातायात व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में इस बार पुलिस पहले से ही हर मोर्चे पर खुद को तैयार रखना चाहती है। यह ट्रैफिक प्लान एक मई से 30 जून तक प्रभावी रहेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home