image: Coronavirus guideline may be issued in Uttarakhand

उत्तराखंड चारधाम यात्रा से पहले कोरोना ने दी टेंशन, जल्द जारी हो सकती है गाइडलाइन

बीते दिन 71 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जल्द ही एडवाइजरी जारी हो सकती है।
Apr 11 2023 8:00PM, Writer:कोमल नेगी

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकार की टेंशन बढ़ाने लगे हैं।

Coronavirus guideline may be issued in Uttarakhand

हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते दिन 71 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के मामलों पर नजर रखे हुए है। अगर अगले हफ्ते तक भी आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहे तो फिर एडवाइजरी जारी की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। यात्रा मार्ग पर नौ स्थानों पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं। बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गौचर व पांडुकेश्वर, केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए सोनप्रयाग, जवाड़ी बाईपास व कुंड पुल, गंगोत्री के यात्रियों के लिए हीना व गंगोत्री व यमुनोत्री के यात्रियों के लिए दो बाटा व जानकी चट्टी में स्क्रीनिंग प्वाइंट बनेंगे। यहां 55 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की अनिवार्य स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

फिलहाल जांच में कोरोना जांच को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो इसके लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर है। चारधाम यात्रा मार्ग में 48 स्थायी अस्पताल हैं। इसके अलावा यहां 17 अस्थायी स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना और 11 प्रथम स्वास्थ्य उत्तरदाता (फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर) की तैनाती की जा रही है। यहां 50 स्वास्थ्य एटीएम भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें ईसीजी, ऑक्सीजन, रक्तचाप, मधुमेह आदि की फ्री जांच की जाएगी। यात्रा मार्ग के अस्पतालों में 166 आईसीयू, 263 वेंटीलेटर और 1975 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कोरोना मामलों पर भी स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home