image: Kedarnath Meditation Cave Booking Full Till June Month

उत्तराखंड: देश दुनिया में सुपरहिट हुई केदारनाथ की ध्यान गुफा, जून तक बुकिंग फुल

मेडिटेशन के लिए आने से पहले आपको जीएमवीएन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तीन हजार का शुल्क देकर आप भी यहां ध्यान-साधना कर सकते हैं।
Apr 15 2023 11:47AM, Writer:कोमल नेगी

साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था।

Kedarnath Meditation Cave Booking Full

ये तस्वीर केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा की थी। पीएम मोदी इस मेडिटेशन केव में ध्यान लगाते दिखे थे। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग देश-विदेश से ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए आने लगे। इस बार भी ध्यान गुफा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह नजर आ रहा है। जून तक के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। अगर आप भी प्रकृति के सानिध्य में कुछ वक्त ध्यान-साधना के साथ बिताना चाहते हैं तो ध्यान गुफा में मेडिटेशन के लिए आ सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि जून तक के लिए बुकिंग फुल है। इसलिए जून के बाद ही आने का प्लान बनाएं। ध्यान गुफा का संचालन जीएमवीएन करता है।

इन दिनों लाखों लोग चारधाम यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, साथ ही ध्यान गुफा के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है। लगातार हो रही बंपर बुकिंग से जीएमवीएन को भी फायदा मिल रहा है। ध्यान गुफा केदारनाथ मंदिर से 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस गुफा में जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ती है। जीएमवीएन ने इसके लिए 3000 रुपये रेट तय किया हुआ है। यह गुफा इसलिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां ध्यान लगाया था। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ में 3 मेडिटेशन केव का निर्माण किया गया था। यहां मेडिटेशन के लिए आने से पहले आपको जीएमवीएन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तीन हजार का शुल्क देकर आप भी यहां ध्यान-साधना कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home