उड़ता उत्तराखंड: जंगल में गुफा से बरामद हुई 17 पेटी शराब, तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है, लेकिन इस पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर
Apr 15 2023 1:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वक्त उत्तराखंड में नशा तस्कर पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।
Liquor recovered from cave in Pithoragarh
नशा तस्कर हर बार नई तरकीब अपना रहे हैं और प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही गजब का मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है। हालांकि पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर लगाम लगाई है लेकिन फिर भी तस्करी का ये तरीका हर किसी को हैरान कर रहा है। अवैध शराब की तस्करी करने के लिए शराब माफियायों ने नए-नए तरीके ईजाद किए हुए हैं। शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोरासी में एक गुफा में छापेमारी की। आगे पढ़िए
जोरासी के कलमठ जंगल की एक गुफा में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान वहां से 17 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब जब्त की गई है।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। अस्कोट थाना प्रभारी उमराव सिंह ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम के साथ जोरासी के कलमठ जंगल में छापेमारी की गई। यहांं एक गुफा से 17 पेटी अवैध अंग्रेजी ब्रांड की शराब जब्त की गई है। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए जंगल को अपना ठिकाना बना लिया था। माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के खौफ से तस्करों ने शराब को जंगल में छुपा कर रखा था. पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा अज्ञात तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए शराब की कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में शराब के कई जगहों पर ठेके नहीं होने के चलते शराब माफिया तस्करी करने में जुटे हुए हैं. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई की है