image: Inspector Indrajit Singh Rana caught taking bribe in Haridwar

उत्तराखंड: 20 हजार रुपये में दरोगा ने बेच दिया ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपी दरोगा ने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 20 हजार की घूस मांगी थी।
Apr 17 2023 10:54AM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार में घूसखोर दरोगा ने पुलिस महकमे की छवि को दागदार कर दिया। विजिलेंस की टीम ने दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Inspector caught red handed while taking bribe in Haridwar

बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा ने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 20 हजार की घूस मांगी थी। शिकायत की पुष्टि होने पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी दरोगा को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा इसी कोतवाली में तैनात है। विजिलेंस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत राणा धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहा था। इसी दौरान उसने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की घूस मांगी। मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस की टीम देहरादून से हरिद्वार पहुंच गई और आरोपी इंद्रजीत सिंह राणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक ज्वालापुर कोतवाली में विजिलेंस ने दरोगा से पूछताछ भी की। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home