बड़ी खबर: पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर बाघ का खौफ, इन स्कूलों में 2 दिन छुट्टी घोषित
पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल में बाघ का आतंक जारी है। ऐसे में यहां स्कूलों की दो दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है।
Apr 17 2023 11:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में आदमखोर बाघ का आतंक जारी है। हाल ही में पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
Fear of tiger in Rikhnikhal 2 days leave for schools
ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों पर बाघ के हमले का डर सता रहा है। अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा यहां के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आपको बता दें कि 13 अप्रैल को 5:00 बजे सांय ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल में बाघ द्वारा हमला किये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इसके कारण..ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल एवं उसके आस-पास के निकटवती क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली तोल्यां गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि विद्यालयों और आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। 17 और 18 अप्रैल को यहां अवकाश रहेगा।