image: Dehradun Patel Nagar dairy worker Afzal murder case

देहरादून की में डेयरी कर्मी की बेहरमी से हत्‍या, रात भर लाश के साथ रहा हत्‍यारा

देहरादून की में डेयरी कर्मी की हत्‍या से मची सनसनी, पूरी रात शव के साथ रहा हत्‍यारा..पढ़िए पूरी खबर
Apr 17 2023 5:22PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून में स्थित पटेलनगर से सनसनी मर्डर की खबर सामने आ रही है।

Dehradun dairy worker murder case

यहां स्थित मुस्लिम बस्ती में डेयरी में काम करने वाले एक व्यक्ति की उसके साथ ही काम करने वाले एक साथी ने निर्मम तरह से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि डेयरी में काम करने वाले दोनों कर्मी एक साथ ऊपर बने कमरे में रहते थे। दोनों ने बीती शनिवार को खूब शराब पी और किसी बात पर दोनों का बुरी तरह झगड़ा हो गया। बहस हाथापाई में तब्दील हो गई और आरोपी ने दूसरे व्यक्ति की लकड़ी के फट्टे से निर्ममता से हत्या करदी। उसके बाद वह पूरी रात शव के साथ कमरे में मौजूद रहा। उसने जब अपने मालिक को मामले की जानकारी दी तो डेयरी मालिक ने बात दबाने के लिए पुलिस को गुमराह करते हुए इसे सड़क हादसा बताया। पूछताछ में पता चला कि मामला हत्या का है। पुलिस ने आरोपित डेयरी मालिक राशिद और हत्यारोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़िए

दरअसल अफजाल और सुरेश निवासी नन्हेड़ा सहारनपुर कारगी चौक स्थित मुस्लिम बस्ती राशिद डेयरी में काम करते थे। दोनों डेयरी के ऊपर बने कमरे में रहते थे।शनिवार रात दोनों ने बैठकर शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोप है कि सुरेश ने अफजल के सिर, मुंह और पैर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। वह पूरी रात शव के साथ कमरे में मौजूद रहा और फिर सुबह उसके मालिक और उसने हत्या को छिपाने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया मगर वे इसमें असफल रहे और पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछा तो उन्होंने पूरा मामला उगल दिया। पुलिस ने आरोपी और डेयरी मालिक पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home