गुड न्यूज: ऋषिकेश से नीलकंठ मंदिर के लिए बनेगा रोपवे, जानिए प्रोजक्ट से जुड़ी बड़ी बातें
ऋषिकेश से पौड़ी के नीलकंठ मंदिर के लिए होगा रोपवे का निर्माण, कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी..पढ़िए पूरी खबर
Apr 19 2023 12:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
ऋषिकेश से पौड़ी के यम्केश्वर ब्लॉक में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के बीच जल्द ही रोपवे का निर्माण होने वाला है।
Rishikesh Neelkanth Temple Ropeway
कैबिनेट ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर के बीच रोपवे को हरी झंडी दे दी है। दरअसल ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ मंदिर कई पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है और शिव भक्तों का प्रमुख आस्था केंद्र भी है। यहां वर्ष भर यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। मगर महादेव के नीलकंठ मंदिर तक पहुंचने के लिए अभी तक केवल एक ही सड़क मार्ग का विकल्प है जो कि काफी संकरा है और यहां पर अधिकतर समय जाम लगा रहता है। इसलिए सरकार यहां पर लंबे समय से रोपवे बनवाने की कवायत कर रही थी। आगे पढ़िए
सरकार ने आखिरकार उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के इस प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए डीपीआर को मंजूर कर दिया है। अब यात्री बिना जाम की चिंता के नीलकंठ मंदिर महादेव के दर्शन करने जा सकते हैं। कुल 6.5 किलोमीटर लंबे इस स्टेशन पर 465 करोड रुपए की लागत आएगी और यह प्रोजेक्ट पीपीपी मोड में चलाया जाएगा। इस क्स पहला स्टेशन ऋषिकेश आईएसबीटी होगा और दूसरा त्रिवेणी होगा। तीसरा स्टेशन नीलकंठ की पहाड़ी पर स्थित पार्वती माता मंदिर और चौथा स्टेशन नीलकंठ मंदिर के पास होगा। इससे यात्री बेहद कम समय में ऋषिकेश शहर से सीधा नीलकंठ पहुंच सकेंगे और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।