उत्तराखंड के कुशाग्र को बहुत बहुत बधाई, NDA में ऑल इंडिया लेवल पर पाई दूसरी रैंक
NDA Result 2023 पीलीकोठी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल Kushagra Durgapal ने एनडीए परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की है।
Apr 19 2023 5:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के हल्द्वानी के कुशाग्र ने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है।
Kushagra Durgapal Got Second Ranking in NDA Exam
जी हां पीलीकोठी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल ने एनडीए परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की है। कुशाग्र ने आठवीं तक की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पूरी की। कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यवसायी हैं। इसके अलावा उनकी माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। कुशाग्र का कहना है कि सैनिक स्कूल में उन्हें ऐसा माहौल मिला कि वो अपने लक्ष्य को पूरा कर पाए। वो कक्षा 12 वीं में एकेडमिक कैप्टन भी रहे। आगे पढ़िए
10 वीं में कुशाग्र ने नेशनल टेलेंट सर्च एक्सीलेंस की तैयारी की थी। उस दौरान उन्हें राज्य में तीसरी रैंक मिली थी। कुशाग्र की मां ने बताया कि जब कुशाग्र पांचवी क्लास में था, उस दौरान उनकी टीचर रेनू भोज ने कुशाग्र को सैनिक स्कूल के लिए तैयारी करने की सलाह दी थी। इसके बाद कुशाग्र ने ये लक्ष्य भी तय कर लिया। जब कुशाग्र सातवीं कक्षा में थे, तो उस दौरान उन्होंने इंडियन नेवल एकेडमी की एक डॉक्युमेंट्री देखी थी। इसे देखने के बाद कुशाग्र में नेवी जॉइन करने की इच्छा जागी। फिर पता चला कि इंडियन नेवी के लिए सैनिक स्कूल का सलेक्शन रेट अच्छा है। इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल के लिए तैयारी की। कुशाग्र ने एनडीए में नेवी को ही पहली प्रेफरेंस दी है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से कुशाग्र Kushagra Durgapal को हार्दिक शुभकामनाएं।