16 MP कैमरा, 3 GB रैम, 32 GB मेमरी… कीमत सिर्फ 7 हजार ...सैमसंग का धमाल !
May 27 2017 4:51PM, Writer:मीत
मोबाइल के बाजार में सैमसंग का अलग ही जलवा है। इस बार इस कंपनी ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया है। इस बार कंपनी ने कम बजट वाला बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन के फीचर्स धांसू बताए जा रहे हैं। इस नए स्मार्टफोन का नाम Galaxy Feel दिया गया है। कंपनी ने अभी जापान में इस स्मार्टफोन को लॉ़न्च किया है। कहा जा रहा है कि इसकी वर्ल्ड वलाड ब्रिक्री जून से शुरू होगी। अभी इस फओन की कीमत के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि ये फोन 7 हजार रुपये से कम कीमत वाला है। आइए अब आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता देते हैं। ये फोन पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरियंट्स में मौजूद है। खास बात ये है कि इस फोन के होमबटन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के बैकसाइड पर ग्लास है। इस स्मार्टफोन में वॉल्यूम का बटन लेफ्ट एज पर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें पावर बटन राइट एज पर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन के बॉटम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5mm का जैक फिट किया गया है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है।इसके अलावा इसमें 4.7 इंच का HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले फिट किया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। अब बात रैम की करते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। कैमरा के लिहाज से भई ये स्मार्टफोन शानदार है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा फिट किया गया है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसके अलावा भी इस फोन के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है, जिस बारे में भी हम आपको बता रहे हैं।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो ये 5 मेगापिक्सल वाला है। इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है। ये फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी को सपोर्ट करता है। इस फोन का डायमेंशन 138x67x8.3mm है। इसके अलावा इसका वजन 149 ग्राम है। ये फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टंट भी है। बैटरी की बात करें तो इस बेस्ट स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है । कंपनी का कहना है कि ये बैटरी 170 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है। आज भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बड़ती ही जा रही है। ऐसे में तमाम स्मार्टफोन कंपनियां भारत में नए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती जा रही हैं। माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। अब देखना है कि आने वाले वक्त में सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर दुनियाभर में कितनी दीवानगी देखने को मिलती है।