image: Three villagers die due to lightning at uttarkashi

उत्तराखंड में फिर दिखा प्रकृति का रौद्र रूप...3 लोगों की मौत...7 लोग बुरी तरह झुलसे !

May 27 2017 5:29PM, Writer:मीत

उत्तराखंड में लगातार प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इस बार आसमानी बिजली गिरने से कई जिंदगियां फना हो गई। चांइशिल बुग्याल में बज्रपात गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। घटना के 20 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने हैलीकाप्टर के जरिये झुलसे हुए तीन ग्रामीणों पुरोला शिफ्ट किया। जहां से तीनों को सीएचसी पुरोला में भर्ती किया गया। सभी ग्रामीण मोरी ब्लाक के मौड़ा और बलावट गांव के हैं। ये ग्रामीण अपनी भेड़-बकरियों के साथ चांइशिल बुग्याल में गए थे। चांइशिल बुग्याल को इस बार सरकार ने ट्रैक ऑफ द इयर घोषित किया है। जिसके तहत 9 जून से ट्रैकिंग होनी है। चांइशिल बुग्याल उत्तरकाशी जिला से 280 किलोमीटर दूर है। इसमें 15 किलोमीटर की दूरी मौड़ा गांव से पैदल नापनी पड़ती है। समुद्रतल से 3600 मीटर की ऊंचाई पर चांइशिल बुग्याल है। ये 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है।

ये बुग्याल भेड़ बकरियों के चुगान के लिए सबसे उपयुक्त बुग्याल माना जाता है। इसी वजह से बलावट और मौड़ा गांव के 12 ग्रामीण अपनी भेड़ बकरियों को लेकर चांइशिल बुग्याल गए थे। शुक्रवार की दोपहर को चांइशिल के पास उन्होंने एक जगह पर दो टैंट लगाए। इसमें दो लोग भेड़-बकरियों को चुगाने के लिए गए हुए थे, जबकि 10 लोग टैंट में थे। शाम करीब तीन बजे मौसम खराब हुआ बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। उसी दौरान इन भेड़ पालकों के टैंटों के ऊपर भी आकाशीय बिजली गिरी। इससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। ये तीनों एक ही टैंट में थे। वहीं, मौड़ा गांव निवासी जगदीश सिंह, जितेन्द्र सिंह, चमन सिंह और बलावट गांव निवासी दिनेश, जनक सिंह, संजय सिंह, अखिलेश गंभीर रूप से झुलसे। संजय सिंह ने इसकी सूचना बलावट गांव में दी। जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए पुलिस टीम रवाना की। सूचना पर मौड़ा और बलावट के ग्रामीण भी चांइशिल के लिए गए। वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था।

ग्रामीण रात करीब 1.30 बजे वहां पहुंचे। शनिवार की सुबह को जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर मांगा, लेकिन सिंगल इंजन का हेलीकॉप्टर होने के कारण चांइशिल में लैंड नहीं कर पाया। जिसके बाद केदारनाथ से डबल इंजन का हेलीकाप्टर मंगवाया गया। दोपहर डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर चांइशिल में लैंड हुआ। पहले राउंड में जितेंद्र, जगदीश और चमन सिंह को लेकर हैलीकॉप्टर पुरोला पहुंचा। जिन्हें सीएचसी पुरोला में भर्ती कराया गया, लेकिन दूसरे राउंड में जब हेलीकॉप्टर चांइशिल पहुंचा तो वहां ग्रामीणों ने पहले मृतकों के शवों को ले जाने की मांग की, जिसको लेकर वहां हंगामा भी हुआ। जिसके कारण हैली के पायलट ने सीधे हैली को केदारनाथ ले गया। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चांइशिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे तीन ग्रामीणों की मौत हुई है। सात लोग घायल हैं। तीन को हैली से रेस्क्यू किया गया है। अन्य को भी रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home