image: officer beheaded by helicopter in kedarnath

केदारनाथ में बड़ी दुर्घटना, हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे से ऑफिसर का सिर कटा..मौके पर हुई मौत

उत्तराखंड के केदारान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यूकाडा के ऑफिसर की मृत्यु की खबर सामने आ रही है।
Apr 23 2023 3:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के केदारनाथ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Officer beheaded by helicopter in kedarnath

बताया जा रहा है कि यहां क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे से कटकर यूकाडा के ऑफिसर की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधिकारी का सिर हेलीकॉप्टर के पिछले पंखे की चपेट में आ गया था। जिस वक्त अधिकारी हेलीकॉप्टर से उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था और ये अधिकारी उतरते हुए थोड़ा पीछे हुए और हादसे का शिकार हो गए। रविवार की दोपहर ‘यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु किस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home