उत्तराखंड: भीषण हादसे में दो सगे भाईयों की मौके पर मौत, गांव में शोक की लहर
पट्टी दोगी क्षेत्र के गूलर -गजा रोड पर मारुति ओमनी कार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई।
Apr 24 2023 1:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन उत्तराखंड से सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं जिस वजह से कई लोग अपनी जान गवा देते हैं।
Tehri garhwal car hadsa two brothers death
इस बीच टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पट्टी दोगी क्षेत्र के गूलर -गजा रोड पर मारुति ओमनी कार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दर्दनाक हादसे में दो सगे भाईयों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। आगे पढ़िए
इस कार में चार लोग सवार थे। हादसे में दो भाइयों विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी और अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर और गिरधारी सिंह पुत्र नानक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार गूलर से 1 किलोमीटर आगे पावकी देवी होते हुए ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्रनगर,तहसीलदार व गूलर पुलिस चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया।