image: Ramsomware hackers from china says report

चीन की सबसे ‘नीच’ हरकत…100 से ज्यादा देशों को बनाया अपना शिकार...जानिए कैसे ...

May 29 2017 2:42PM, Writer:मीत

दुनिया में हाल ही में एक वायरस ने हाहाकार मचा दिया था। रैंसमवेयर ने पूरी दुनिया में बवाल मचा दिया। 100 से ज्यादा मुल्कों में ना जाने कितने कंप्यूटर्स पर इस वायरस ने हमला किया था। क्या आप जानते हैं कि ये वायरस पैदा कहां से हु्आ था ? चलिए इस बारे में हम आपको बताते हैं। जानकारी के मुताबिक इस वायरस को चीन में पैदा किया गया। इसके साथ ही चीन से ये वायरस दुनिया के बाकी मुल्कों में भेजा गया। कहा जा रहा है कि हैकर चीन के दक्षिणी हिस्से, हॉन्ग कॉन्ग या फिर सिंगापुर से हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इन सब बातों की जानकारी मैलवेयर फरेंसिक लिंग्विस्टिक एनालिसिस मिली है। कहा जा रहा है कि इस वाइरस को चीनी भाषा बोलने वालों ने तैयार किया है। हाल ही में 100 से ज्यादा मुल्कों में जिस, रैंसमवेयर ने बवाल काटा, वो चीन की ही उपज था। ये सुनकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। इसके अलाव भी इस खबर को लेकर और भी बड़ी बातें कही जा रही हैं।

चीन के ही अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस बात का दावा किया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस वायरस को नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने भी तैयार किया है। लेकिन रिपोर्ट्स में इस बात को ज्यादा बल मिला है कि इस वायरस को चीन में ही तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस वायरस में कुछ कोडिंग ऐसी मिली हैं, जो चाइनीज भाषा की तरह है। इससे भी इस शक को और ज्यादा बल मिलता है। वॉनाक्राई मैलवेयर ने दुनिया के कई नेटवर्क्स पर घुसपैठ की थी। इसके साथ ही की पर्सनल और जरूरी डेटा को एनक्रिप्ट कर दिया था। इसे फिर से वापस देने के बदले फिरौती की मांग की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स ने चाइनीज़ में एक नोट तैयार किय़ा था। इसके बाद ट्रांसलेट करके उसका इंग्लिश वर्जन बनाया गया। इसके बाद गूगल ट्रांसलेटर की मदद से बाकी भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया।

रिपोर्ट बताती है कि हैकर्स यूजर के डेटा को एनक्रिप्ट करते थे और एक नोट छोड़ देते थे। इस नोट में लिखा होता था Bang Zhu । इसका मतलब चाइनीज भाषा में मदद मांगना होता है। इससे पता चलता है कि इस नोट को चाइनीज बेस्ड इनपुट डिवाइस से लिखा गया। बाद में उसे बाकी भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया। इस हमले यानी रैंसमवेयर के अटैक से दुनिया ही सन्न हो गई थी।अब चीन पर शक की निगाहें एक बार फिर से जा रही हैं । कहा जा रहा है कि ये वायरस अब भारत पर दोबोरा हमला कर सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार इस वायरस का निशाना डेस्कटॉप नहीं बल्कि स्मार्टफोन होगा। इसलिए हम आपको भी सचेत करना चाहते हैं कि इस वायरस से जरा सावधान रहिएगा। चीन एक बार फिर से दुनिया को बर्बाद करने पर तुला है। ऐसे में हर शख्स का सावधान रहना काफी जरूरी है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home