Earthquake: उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Uttarakhand चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।
May 4 2023 11:58AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से धरती डोल गई।
Earthquake in Uttarakhand May 4
भूकंप के ये झटके चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह करीब दस बजे महसूस हुए हैं। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकले।आपको बता दें कि चमोली में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया।इसके बाद रुद्रप्रयाग में 9.54 बजे भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बाजारों में दुकानदार भी दुकानों से बाहर आ गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया है। जनपद में स्थिति सामान्य है। बता दें कि जनपद में बीते 24 जनवरी को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।