अभी अभी: केदारनाथ में टूटा ग्लेशयर, रोकी गई यात्रा
गुरुवार को दोपहर बाद भैंरो ग्लेशियर का कुछ हिस्सा टूटकर यात्रा मार्ग पर आ गया, जिससे केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया।
May 4 2023 5:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
केदारनाथ धाम में दो दिन में दो बार ग्लेशियर टूटने की घटना से चिंता बढ़ गई है।
Avalanche came on Kedarnath walking route
गुरुवार को दोपहर बाद भैंरो ग्लेशियर का कुछ हिस्सा टूटकर यात्रा मार्ग पर आ गया, जिससे केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया। एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन बर्फ हटाने के काम में जुट गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग के अनुसार केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग बुधवार शाम को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु बंद हो गया था। डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। भैंरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने के बाद पैदल यात्रा मापर्ग आवागमन के लिए खोल दिया गया था, लेकिन गुरुवार दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर भैरों ग्लेशियर पर दुबारा हिमस्खलन हुआ।आगे पढ़िए
जिससे भारी मात्रा में बर्फ यात्रा मार्ग पर आ गई। और यात्रा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।फिलहाल एशडीआरएफ और प्रशासन की टीमें बर्फ हटाने के काम में लगी हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाएं। यात्री जिस स्थान पर हैं, उसी स्थान पर सुरक्षित रहेंl उन्होंने यह भी कहा कि जो यात्री हैली सेवा से दर्शन करना चाहते हैं वो हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैंl उन्होंने यात्रा मार्ग में दोनों ग्लेशियर पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एन डी आर एफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों को निर्देश दिए कि अपनी सुरक्षा के साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें l