उत्तराखंड के 5 जिलों में 9 मई तक भारी बारिश की चेतावनी, चार धाम यात्री सावधान रहें
6 से 9 मई तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश से मुश्किलें बढ़ेंगी।
May 6 2023 4:06PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा बार-बार प्रभावित हो रही है।
Uttarakhand Weather Update 6 May
श्रद्धालु रास्ते में फंसे हैं। अगले कुछ दिनों के लिए चारधाम यात्रा के पंजीकरण पर भी रोक लगा दी गई है। श्रद्धालु ही नहीं स्थानीय लोग भी बारिश-बर्फबारी के चलते परेशान हैं। हर कोई मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा। 6 से 9 मई तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश से मुश्किलें बढ़ेंगी। मैदानी इलाकों में भी 7 मई को बारिश हो सकती है। बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह से नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आगे पढ़िए
इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। यहां सिर्फ 7 मई को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उधर, शुक्रवार को केदारनाथ में सुबह से मौसम सुहावना बना रहा। सोनप्रयाग से सुबह छह से दोपहर 3:30 बजे तक कुल साढ़े नौ हजार श्रद्धालु धाम भेजे गए। शुक्रवार को 18223 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा व कुबेर गदेरा हिमखंड जोन में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस जवानों द्वारा यात्रियों को रस्सी के सहारे रास्ता पार कराया गया। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा व कुबेर गदेरा हिमखंड जोन पर बर्फ को साफ कर सुरक्षित आवाजाही कराई जा रही है।