image: Bulldozer action at gangster Atiq Ahmed house in Dehradun

देहरादून में गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर चलेगा बुलडोजर, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी अतीक अहमद ने ये घर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर बनाया था, जिसे पुलिस ढहाने की तैयारी कर रही है।
May 8 2023 2:54PM, Writer:कोमल नेगी

यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अपराधियों की अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।

Atiq Ahmed house will demolish in Dehradun

इसी कड़ी में गैंगस्टर के केस में एक साल से फरार चल रहे बदमाश अतीक अहमद के घर को बुलडोजर से ढहाया जाएगा। अतीक अहमद ने ये घर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर बनाया था, जिसे पुलिस ढहाने की तैयारी कर रही है। अतीक के खिलाफ धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। शातिर अतीक पिछले एक साल से फरार चल रहा था। फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त में है। मामले को लेकर डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की।आगे पढ़िए

उन्होंने बताया कि पिछले साल अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला, पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। अतीक के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की जांच शुरू हुई तो अतीक फरार हो गया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। फरार होने के बाद आरोपी अतीक झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि आरोपी ने सरकारी जमीन कब्जाकर वहां मकान बनाया हुआ है। अब इस मकान को ध्वस्त करने की तैयारी है। पुलिस की ओर से इस संबंध में प्रशासन को जल्द ही रिपोर्ट भेजकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home