image: Reliance jio will launch jio fiber 100 gb data in rs 500

रिलायंस जियो का बंपर ऐलान...500 रुपये में देगा 100 जीबी डेटा...जानिए कब से...

May 30 2017 2:16PM, Writer:मीत

हिंदुस्तान की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब सबसे बड़ा ऐलान करने जा रही है। इस कंपनी ने मन बना लिया है कि आने वाले वक्त में ग्राहकों को खुश करने के लिए एक तोहफा लाना है। कंपनी का प्लान है कि दीवाली के वक्त एक ब्रॉडबैंड सर्विस का ऑफर दिया जाएगा। इसके तहत ग्राहकों को 500 रुपये में 100 जीबी का हाईस्पीड डेटा दिया जाएगा। इस वक्त देशभर में जियो अपना जलवा दिखा रही है। इस कंपनी ने जियो फाइबर सर्विस को हाई-फाई बनाने का मन बना लिया है। जियो अपनी फाइबर सर्विस का कमर्शल प्लान लॉन्च करने जा रही है। ये डेटा इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियोंम से दो गुना ज्यादा है। इसके अलावा इस डेटा की कीमत इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आधी है। फिलहाल जियो फाइबर सर्विस फ्री ट्रायल के तौर पर कुछ शहरों में चल रही है। इस सर्विस के दम पर जियो ब्रॉडबैंड के मामले में देश की नंबर एक कंपनी बनना चाहती है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसका बेस प्लान 500 रुपये का होगा, जिसमें कस्टमर्स को 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा इस सर्विस का मकसद 100 शबरों को कवर करना होगा। निश्चित तौर पर आने वाले वक्त में जियो भारत के टेक मार्केट में खलबली मचाने जा रहा है।हालांकि अब तक जियो ने इस बारे में ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। ये बिल्कुल उसी तरह से लॉन्च किया जाएगा, जिस तरह से जियो ने पिछले साल मोबहाइल डेटा प्लान को लॉन्च किया था। इसके साथ ही देश की बड़ी कंपनी अकुला ने भी एक सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक आने वाले वक्त में जियो देश की नंबर एक सर्विस बन सकती है। आपको याद ही होगा कि जियो ने भारत के मार्केट में हलचल मचा दी थी। फ्री डेटा और फ्री वायस कॉलिंग जैसा ऑफर लॉन्च करने के बाद जियो ने लगातार तरक्की की है।

पहले महीने में इस कंपनी ने 1 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ दिया था। इसके बाद इस कंपनी ने दो महीने पूरे होने के साथ ही दो करोड़ कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ा था। आज इस कंपनी के पास 11 करोड़ से भी ज्यादा का कस्टमर्स बेस है। कहा जा रहा है कि अभी रिलायंस जियो और भी धमाकेदार प्लान लॉन्च करने का मन बना रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो इस बार वैसा ही तहलका मचाएगा, जैसे उसने फ्री वॉयस कॉलिंग और फ्री डेटा देकर मचाया था। एक्सपर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि जियो फाइबर नेटवर्क 100 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड दे सकता है। इस प्लान को फिलहाल 10 शहरों में शुरू किया जाएगा। कई शहरों में तो इस सर्विस का फ्री ट्रायल भी चल रहा है। इस साल दिसंबर तक 100 लोकेशनों को कनेक्ट करने की जियो की योजना है। अब देखना है कि रिलायंस जियो का ये वाला ऑफर किस तरह से टेक मार्केट में बवाल मचाता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home