देहरादून के यू-ट्यूबर ने 294 की रफ्तार से दौड़ाई थी बाइक, मौत से पहले का वीडियो आया सामने
यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की रफ्तार से मौत, एक्सीडेंट से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो आया सामने, 14 लाख हैं यूट्यूब सब्सक्राइबर..देखिए वीडियो
May 9 2023 3:11PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ती बाइकें और उन पर सवार आज की युवा पीढ़ी समाज में एक भयावह संदेश देते हैं।
Dehradun youtuber Agastya Chauhan latest video
टिक टॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स की जनरेशन तेज रफ्तार के पीछे इस तरह पागल है कि वह अपनी और किसी और की जान की भी परवाह नहीं करते। आपने यूट्यूब पर कई ऐसे वलॉगर्स को देखा होगा जो कि तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए वीडियो बनाते हैं। कई ऐसे व्लॉगर्स सड़क हादसों में अपनी जान गवा देते हैं। देहरादून के रहने वाले यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बीते दिनों अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। यूटयूबर की मौत के बाद पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।।जांच के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद यूट्यूबर अगस्त्य चौहान का कैमरा झाड़ियों में पड़ा मिला है। बता दें कि अगस्त्य कावासाकी निंजा बाइक चला रहे थे।।इसकी स्पीड 400 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती है। आगे देखिए वीडियो
अलीगढ़ पुलिस ने यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के टूटे हुए कैमरे का फोटो और अगस्त्य चौहान के कैमरे में कैद अगस्त्य चौहान की बाइक की स्पीड का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अगस्त्य 294 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे हैं। दरअसल 3 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि यमुना एक्सप्रेस वे पर एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। जांच पड़ताल में मालूम पड़ा कि युवक एक फेमस यूट्यूबर है जोकि अपने यूट्यूब पर तेज रफ्तार में बाइक चलाने की वीडियो डालता है। युवक देहरादून का रहने वाला है, जो कि वीडियो ब्लॉगिंग करता है। वह अक्सर बाइक 300 की स्पीड हिट करने का टारगेट रखता है। इन वीडियो को लोग रोचक रूप से देखते हैं। बता दे कि अगस्त चौहान के यूट्यूब पर 14 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और उसके व्लॉग्स को हर दिन लाखों की संख्या में व्यूज़ मिलते थे। उनकी मौत के बाद से उनके सब्सक्राइबर्स और उनके फैंस के बीच में भी शोक की लहर छा गई है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- नेटवर्क 18)