image: corbett fall uttarakhand new tourist destination

उत्तराखंड में नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना ये खूबसूरत झरना , 8 महीने में 66 हजार पर्यटक पहुंचे

हर साल हजारों पर्यटक इस खूबसूरत जगह का दीदार करने पहुंच रहे हैं, जिससे वन विभाग को लाखों की आमदनी हो रही है।
May 10 2023 1:36PM, Writer:कोमल नेगी

वीकेंड पर किसी झरने में अठखेलियां करने का मन है तो रामनगर चले आइए।

Uttarakhand Corbett Fall new tourist destination

यहां पर्यटकों के लिए न सिर्फ खूबसूरत नजारें हैं, बल्कि वन क्षेत्रों से सटे झरने भी हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। कालाढूंगी स्थित कॉर्बेट फॉल ऐसी ही जगह है। यहां पहाड़ी से गिरता झरना पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है। बीते साल आठ महीने में यहां 66 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे, जिससे वन विभाग ने 50.59 लाख रुपये की आमदनी की। कॉर्बेट फॉल कालाढूंगी क्षेत्र नया गांव में स्थित है। इसे एक जुलाई से 30 सितंबर तक बरसात की वजह से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। अन्य महीनों में पर्यटक यहां घूमने आ सकते हैं। आगे पढ़िए

घने सागौन के जंगल से घिरा हुआ यह क्षेत्र पर्यटकों को काफी पसंद आता है। यह फॉल रामनगर कार्बेट कार्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कॉर्बेट फॉल घूमने वालों के लिए 25 रुपये से 1000 रुपये तक का शुल्क रखा गया है। डीएफओ कुंदन कुमार कहते हैं कि कार्बेट फॉल के गेट पर अभी तक ऑफलाइन शुल्क लिया जाता है। अब वहां पर शुल्क के भुगतान के लिए स्वैप मशीन भी लगाई जा रही है। पहले यहां पर पर्यटकों को नहाने की सुविधा भी दी जाती थी, लेकिन डूबने के खतरे को देखते हुए 8 साल पहले यहां नहाने पर रोक लगा दी गई। हर साल हजारों पर्यटक इस खूबसूरत जगह का दीदार करने पहुंच रहे हैं, जिससे वन विभाग को लाखों की आमदनी हो रही है। वन विभाग यहां पर सुविधाएं विकसित करने पर भी ध्यान दे रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home