image: Dehradun Adi Gupta 10th Board Topper

देहरादून के आदि ने 10वीं बोर्ड में लहराया परचम, देश का टॉपर बनने से सिर्फ 1 नंबर पीछे रहे

आदि की उपलब्धि कई मायनों में खास है। वो देश के टॉपर बन सकते थे, लेकिन सिर्फ एक अंक की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
May 17 2023 7:34PM, Writer:कोमल नेगी

आईसीएसई-आईएससी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

Dehradun Adi Gupta 10th Board Topper

हाईस्कूल की परीक्षा में देहरादून के आदि गुप्ता ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तराखंड टॉपर का खिताब हासिल किया। उन्होंने गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और इंग्लिश लिटरेचर में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। आदि की उपलब्धि कई मायनों में खास है। वो देश के टॉपर बन सकते थे, लेकिन सिर्फ एक अंक की वजह से ऐसा नहीं हो सका। आदि को इस बात का मलाल भी है। उनका प्रदर्शन शानदार रहा। चार सब्जेक्ट्स में उन्होंने पूरे अंक हासिल किए। जबकि भौतिक विज्ञान में उनके 99 अंक हैं। वहीं, अंग्रेजी लैंग्वेज में 97 व हिंदी में 98 अंक हैं। जिन छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। उनके 499 अंक हैं। जबकि आदि ने 498 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। आदि के पिता डॉ. अभिषेक गुप्ता राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में सीएमएस हैं।

वहीं, मां डॉ. काजल गुप्ता एसजीआरआर मेडिकल कालेज में कम्युनिटी मेडिसिन की प्रोफेसर हैं। माता-पिता भले ही डॉक्टर हैं, लेकिन आदि इंजीनियर बनना चाहते हैं। वो बताते हैं कि उन्होंने परीक्षा को लेकर कोई तनाव नहीं लिया और न ही पढ़ाई के कोई घंटे निर्धारित किए।। आदि का कहना है कि समय का सदुपयोग करते हुए उन्होंने इंटरनेट मीडिया से अपने आपको दूर रखा और ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर दिया। 99.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले आदि ब्राइटलैंड स्कूल में पढ़ते हैं। वो कहते हैं कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई हुई, लेकिन शिक्षकों ने हर छात्र पर विशेष ध्यान दिया। परिजनों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से वह अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। आदि को पढ़ाई के अलावा साइकिलिंग, बैडमिंटन व पढ़ने का शौक हैं। उनकी सफलता प्रदेश के दूसरे छात्रों के लिए मिसाल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home