image: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 18 may

अभी अभी: उत्तराखंड में धामी कैबिनेट ने लिए 11 बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग में 11 बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी 2 मिनट में पूरे फैसले पढ़ लीजिए।
May 18 2023 2:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग में 11 बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी 2 मिनट में पूरे फैसले पढ़ लीजिए।

Dhami cabinet meeting decision 18 may

1- शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर अब परीक्षा में कंपार्टमेंट की व्यवस्था भी कर दी गई है अन्य राज्य में व्यवस्था थी लेकिन उत्तराखंड में आज से व्यवस्था शुरू की गई है। दो सब्जेक्ट मैं कंपार्टमेंट के लिए बच्चा अप्लाई कर सकेगा। यानी अब फेल हो जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी।
2- 2016 में अशासकीय विद्यालयों में चुनावों क़ो लेकर फैसला प्रबंधकीय कमेटी का चुनाव 3 साल में ही होगा
3- अग्निशमन से संबंधित मानक तय किए गए सात श्रेणियों में अग्निशमन के केंद्र को लेकर मानक तय किए हाजी मानक तय कर दिए गए हैं
4- भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की सेवा नियमावली लाई गई
5- उत्तराखंड में ईकोटूरिज्म की पॉलिसी लाई गई कैबिनेट ने लिया फैसला जितने भी नए ईकोटूरिज्म क्षेत्र बनेंगे उससे होने वाली कुल आएगा केवल 10 फीसदी ही ट्रेजरी में जमा होगा और बाकी क्षेत्र के विकास के लिए काम आएगा। 5 करोड़ से ज्यादा का पैसा ट्रेजरी में आएगा..आगे पढ़िए

6- उत्तराखंड में चाइल्ड केयर लीव एकल अभिभावक महिला या पुरुष दोनों को 2 साल के चाइल्ड केयर लीव दी जा सकेगी। बच्चे की उम्र 18 साल तक हो। अगर विकलांग हो तो उसमें उम्र की बाध्यता नहीं होगी।
7- वित्त विभाग की वाणिज्य कर अधिकारी की सेवा नियमावली में संशोधन हुआ। अब राज्य कर, आयुक्त राज्य का नाम रखा गया है।
8- प्रदेश के निराश्रित गोवंश को लेकर बड़ा फैसला। अब 80 रुपये प्रतिदिन गोवंश को पालने के लिए कांजी हाउस को दिए जा सकेंगे। पहले केवल 30 रुपये प्रतिदिन दिया जाता था।
9- प्राग फॉर्म में जमरानी बांध के प्रभावितों को जमीन दी जाएगी 300 एकड़ जमीन
10- नजूल नीति को लेकर बड़ा फैसला। नजूल निती को 1 साल के लिए आगे बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लोगों को भी राहत दी गई।
11- उत्तराखंड के होशियार बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत मदद की जाएगी। 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों क़ो छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home