उड़ता उत्तराखंड: तस्कर बेटा जेल गया तो मां बेचने लगी चरस
बेटा जेल गया तो मां खुद नशे का सौदा करने लगी। बीते दिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
May 18 2023 4:04PM, Writer:कोमल नेगी
कहते हैं एक मां के लिए उसकी संतान उसकी पूरी दुनिया होती है।
Charas smuggler woman arrested in Haldwani
वो बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकती है, उन्हें भलाई का पाठ पढ़ाती है, लेकिन हल्द्वानी में एक मां ने अपने बेटे को नशे की खेप बेचने से नहीं रोका। इतना ही नहीं बेटा जेल गया तो मां खुद नशे का सौदा करने लगी। बीते दिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 378 ग्राम अवैध चरस एवं 12 हजार 2 सौ रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोप है कि महिला अपने घर के किनारे खोली गई दुकान की आड़ में नशे का कारोबार कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना बिंदुखत्ता क्षेत्र की है। आगे पढ़िए
जहां पुलिस को इंदिरानगर क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित एक दुकान में नशे की खेप बेचे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो 50 साल की कलावती देवी पत्नी स्व. त्रिलोक सिंह वहां चरस बेचती पकड़ी गई। पुलिस ने महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 378 ग्राम चरस के अलावा 12 हजार 2 सौ रुपये की नगदी और एक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का पुत्र पहले से ही चरस तस्कारी के आरोप में जेल में बंद है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वो पहाड़ से चरस लेकर आती थी, जिसे बिंदुखत्ता और आस-पास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था। बहरहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।