image: Bollywood actor Akshay Kumar in Dehradun

देहरादून पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, फिलहाल कुछ दिन यहीं रुकेंगे

Akshay Kumar in Dehradun देहरादून पहुंचे मिस्टर खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें
May 19 2023 11:19AM, Writer:कोमल नेगी

मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार हाल ही में देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।

Akshay Kumar in Dehradun

एक्शन और कॉमेडी किंग अक्षय कुमार दोपहर में तकरीबन 1:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे।अक्सर सेलिब्रिटी जब एयरपोर्ट पर दिखते हैं तो उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ लग जाती है, जिस वजह से कई बार सेलिब्रिटी को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन देहरादून पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार दोपहर विशेष चाटर्ड विमान में करीब डेढ़ बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। आगे पढ़िए

उस समय एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट गतिविधि नहीं थी। जिस कारण एयरपोर्ट पर कोई खास भीड़ नहीं दिखी। वहीं चाटर्ड प्लेन से अक्षय कुमार के साथ कुछ अन्य लोग भी उतरे। अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर चिल मोड में दिखे। एक प्रशंसक उनके पास फोटो के लिए आया तो उन्होंने भी प्रशंसक को निराश नहीं किया। इसके बाद वे कार में बैठकर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए। अक्षय कुमार देहरादून क्यों आए हैं इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है मगर सूत्रों से पता लगा है कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून पहुंचे हैं और अब कुछ दिन वे देहरादून में ही रहेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home